Apple iPhone 15 होने वाला है लांच, जानिए कौन से होंगे 4 वेरिएंट

Apple Iphone 15 Series: एप्पल इस साल अपनी नई iphone 15 Series को लॉन्च करेगा। आईफोन के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच, एयरपॉड्स और आईपैड को पेश कर सकता है। फैन्स का मानना है कि सीरीज को सितंबर में पेश कर दिया जाएगा। इस साल आईफोन 15 की 4 वेरिएंट लाए जाने की उम्मीद है।
Apple September event 2023 कब और कहां होगा?
iPhone 15 सीरीज का लॉन्च इवेंट इस साल 12 या 13 सितम्बर को किया जा सकता है। नए आईफोन्स प्री-आर्डर के लिए 15 सितम्बर से उपलब्ध कराए जा सकते है। साथ ही सेल के लिए 22 सितम्बर से उपलब्ध हो सकते हैं। पिछले हफ्ते आई खबर के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि कई पार्टनर्स को 13 सितम्बर को ‘बड़े स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा के लिए’ छुट्टी लेने से मना कर दिया गया है।
एप्पल द्वारा इवेंट अमेरिका, कैलिफोर्निया में आयोजित होता है। 10 बजे से इवेंट शुरू होता है। यानी यूके में शाम 6 बजे, यूरोप में शाम 7 बजे और इंडिया में रात 10.30 बजे लॉन्च होगा। एप्पल द्वारा यह इवेंट ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
क्या-क्या प्रोडक्ट्स आएंगे?
इस साल उम्मीद है कि एप्पल आईफोन 15 सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लाए जा सकते हैं। एप्पल अपने सितम्बर इवेंट 2023 में iphone 15 Series के अलावा Watch Ultra 2 और Watch Series 9 लॉन्च होगा। इसके अलवा नए इयरपॉड्स और नया आईपैड मिनी आ सकता है।