पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हुई तेज, घर पर चलाया गया बुलडोजर
मध्यप्रदेश: आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई तेज हो गई है। एनएसए के तहत प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब उसके कुबरी स्थित घर पर बुलडोजर चलाया गया है। प्रशासन ने उसके घर के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया है। सरकार की तरह से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी।
सिहाबल SDM आर पी त्रिपाठी ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान में उन्होंने कहा है प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान में है तीन लोगों का हिस्सा है। जिस तरह इसका हिस्सा था उसके अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है। इस अपराध के अलावा भी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। SDM ने कहा शासन के निर्देश पर कार्रवाई जारी है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिया था तुरंत एक्शन –
सीधी जिले में आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पेशाब करने के वीडियो वायरल होते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फौरन एक्शन लिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही एनएसए की कार्रवाई की बात कही थी. वहीं सीधी पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ धारा 294 (अश्लील भाषा का उपयोग करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ये है मामला –
सीधी जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें प्रवेश शुक्ला सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठे एक आदिवासी युवक मुंह पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल कट गया। जिसपर पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया।
The Madhya Pradesh government initiated bulldozer action against the man who urinated on tribal labourer. Parvesh Shukla’s house demolished for alleged illegal encroachment. A JCB machine demolished parts of a property owned by him. #PraveshShukla #MadhyaPradesh #urinationcase pic.twitter.com/vjnCXQrftq
— E Global news (@eglobalnews23) July 5, 2023