इंटरनेट पर तहलका मचा रहा रेखा का बला का खूबसूरत फोटोशूट

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती उनकी उम्र के साथ ही बढ़ती जा रही है. हाल ही में एक्ट्रेस फेमस मैगजीन वोग दुबई के कवर पर नजर आई हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Fill in some text

रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं.

अपने इस हसीन लुक को रेखा ने माथा पट्टी, साथ ही मैचिंग फूलों की बालियां और कुंदन के खूबसूरत नेकलेस के साथ कंपलीट किया है.

वहीं तीसरे लुक में तो रेखा गजब ही ढा रही हैं. इस लुक में उन्होंने जूतियों के साथ क्रीम एंड गोल्डन रंग का एक सुंदर अंगरखा डिजाइन वाला अनारकली सूट पहना हुआ है.

खूबसूरती को कायम रखना हर किसी के बसकी बात नहीं. लेकिन रेखा को ये हुनर बखूबी आता है. तभी तो दिलों में खलबली मचा गई है रेखा की ये अदायगी.

हर अंदाज अलग और अंदाज ए बयां के तो कहने ही क्या. रेखा ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है और वो इससे खेलना बखूबी जानती हैं. खूबसूरती का मुजस्सिमा कहीं जाने वाली रेखा यूं तो हर बार अपने स्टाइल से सुर्खियां बंटोरती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने वाकई दिलों में तूफान से उठा दिए हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रेखा को आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म ‘सुपर नानी’ में थी, जिसने उन्हें और अधिक मायावी बना दिया है।